सारी लड़कियां सितंबर में पैदा नहीं होती
इसलिए उनके पास स्कार्फ़ नहीं होता
बालों में भीनी- गहरी ख़ुश्बू भी नहीं
आंखों में खार
दिल में ख़्याल
बे- ख़्याल ऐसा नहीं होता
आंखों में खार
दिल में ख़्याल
बे- ख़्याल ऐसा नहीं होता
जहां सड़कें और पहियें रोज मिले
रोज जियें, रोज मरे
रोज जियें, रोज मरे
यात्राओं के बगैर रहने वाले
एबॉन्डन रेलवे स्टेशनों की तरह
एबॉन्डन रेलवे स्टेशनों की तरह
उन लड़कियों के शहर
ऐसे नहीं होते
ऐसे नहीं होते
दुनिया के आखिरी शहरों की तरह
दरगाह का इत्र महके जहां
दोपहरें और शामें
कभी इतनी सख़्त
कभी इतनी नर्म नही होती
कभी इतनी सख़्त
कभी इतनी नर्म नही होती
अब रातों में कहाँ उतनी रातें
अंधेरों के पास नहीं अंधेरा घना
अंधेरों के पास नहीं अंधेरा घना
मैंने अपने हाथ में कभी इतनी अर्जियां नहीं रखीं
और पैरों में लम्बे इंतज़ार नहीं पाले
और पैरों में लम्बे इंतज़ार नहीं पाले
मैं अकेले में इतना मुस्कुराया नहीं
इतना रोया भी नहीं कभी
इतना रोया भी नहीं कभी
सारी लड़कियां सितंबर में पैदा नहीं होती
इसलिए उनके पास स्कार्फ़ नहीं होता
इसलिए उनके पास स्कार्फ़ नहीं होता
बालों में भीनी- गहरी ख़ुश्बू भी नहीं
आंखों में खार
दिल में ख़्याल
बे- ख़्याल ऐसा नहीं होता
दिल में ख़्याल
बे- ख़्याल ऐसा नहीं होता
उनके पास एक गली
कुछ सड़कें और कुछ इमारतें नहीं होती
कुछ सड़कें और कुछ इमारतें नहीं होती
सारी लड़कियों के पास
मीठा नीम शरीफ़ की पत्तियां नहीं होती
मीठा नीम शरीफ़ की पत्तियां नहीं होती
फिर एक दिन उसने
मेरे हाथ पर एक शहर का नाम कुरेद दिया
तब से मेरे पास दो शहर हैं
और दो ख़्याल भी
एक उसका
और दूसरा भी उसी का
मेरे हाथ पर एक शहर का नाम कुरेद दिया
तब से मेरे पास दो शहर हैं
और दो ख़्याल भी
एक उसका
और दूसरा भी उसी का
बहुत सालों बाद
जब हम
हम मतलब 'हम दोनों'
मर जाएंगे
जब हम
हम मतलब 'हम दोनों'
मर जाएंगे
जब उम्र तुम्हारी कमर पर झुकने लगेगी
तब सितंबर की ऐसी ही किसी रात में
मैं बारिश से तुम्हारी उम्र पूछूंगा
तब सितंबर की ऐसी ही किसी रात में
मैं बारिश से तुम्हारी उम्र पूछूंगा
और इन सभी बीते सालों से
पूछूंगा मेरी आह का असर
पूछूंगा मेरी आह का असर
तब आख़िरी सांस के पहले
एक हिचकी लूंगा
फिर तुम्हारा नाम
एक हिचकी लूंगा
फिर तुम्हारा नाम
इस तरफ सरकती
धीमी और ठंडी मौत से पहले
कोशिश करूंगा जानने की
धीमी और ठंडी मौत से पहले
कोशिश करूंगा जानने की
प्यार मैं कौन था
मैं या तुम.
मैं या तुम.
No comments:
Post a Comment