किताबें एक अनजान मुलाकात है, अचानक किसी अजनबी से स्टेशन पर टकरा जाना. सड़क पर चलते हुए किसी बहुत पुरानी गंध से चौंक जाना. विस्मित हो जाना की इसके पहले यह गंध कहां मिली थी. यह एतबार करने के लिए देर तक सोचते रहना की आखिर आदमी और शब्द के बीच ये कौन- सा रिश्ता है.
उनका इंतज़ार लाइब्रेरी के सन्नाटे में चीखता सा सुनाई देता है. वो खुलना चाहती हैं, अपने पन्नों में उड़ना चाहती हैं.
किताबें नहीं चाहती की हजारों रुपए लुटाकर उन्हें शॉपिंग बैग में भरकर घर के किसी कोने में पटक दिया जाए. वो यह नहीं चाहती की उनके होने के कारण से ज्यादा उन पर मिलने वाले डिस्काउंट पर खुशी ज़ाहिर की जाए.
इसलिए मैं थोक में किताबें नहीं खरीदता. किताबें खरीदना शॉपिंग नहीं, किताबें खरीदना खुशी है. यह एक साथ ढेर सारे शर्ट और दर्जनों मोजे खरीदने की तरह नहीं है.
किताबें पढ़ना इस जलती हुई अंधेर दुनिया में स्वप्न देखना है. भीतर से छनकर आती हुई रोशनी का स्वप्न देखना.
No comments:
Post a Comment