Monday, March 29, 2010

कमलेश्वर

कितनी सच है तुम्हारी मृत्यु
और कितना सच है यह
कि अब तुम नही रहे .

लेकिन कितना झूठ है यह समय
और कितना झूठा हूँ मै
कि तुम्हे श्रद्धांजलि देने के लिए
किताब उठाकर तुम्हारी
माथे से लगाता हूँ अपने .

और मरने के बाद तुम्हारे
पढ़ना चाहता हूँ कहानी तुम्हारी .

कितना अजीब है यह समय

तुम्हारे ना रहने पर
और अधिक पढ़े जाते हो तुम .

बिस्मिल्लाह की शहनाई
संगत करने लग जाती है लहरों के साथ
गंगा के तट पर .

ऋषिकेश मुखर्जी जब विदा होते है
हर आदमी बन जाता है
आनंद और बाबू मुशाय .

कानों को अच्छे लगने लगते है
सुर और धुने नौशाद की .

सारे किरदार जीवंत हो उठते है
अभिव्यक्ति के लिए
दुनिया के रंग-मंच पर
जब किसी रंगकर्मी के जीवन का
परदा गिर जाता है हमेशा के लिए .

क्या जिंदा रहने से
महत्व घट जाता है
या मर जाना होता है महत्वपूर्ण ...?

8 comments:

  1. पंकज झा.March 29, 2010 at 2:55 AM

    और क्या....! ठीक ही तो है....बिना मरे स्वर्ग थोड़े मिलता है...समय आ जाने के बाद मरना भी ज़रूरी है.....अंत भाल तो सब भला.

    ReplyDelete
  2. इतनी भावपूर्ण कविता के लिए कहने को शब्द हि नहीं है

    ReplyDelete
  3. व्यक्तित्व को पहचानने के सामाजिक अन्तर्द्वन्द को शब्दों में व्यक्त करने का आभार ।

    ReplyDelete
  4. कवि का सत्य से साक्षात्कार दिलचस्प है।

    ReplyDelete
  5. गज़ब की प्रस्तुति…………………।शानदार, लाजवाब, बेह्तरीन्।

    ReplyDelete
  6. behad shaandar kavita share ki hai aapne ..bahut shuqriya

    ReplyDelete
  7. You really make it appear so easy along with your
    presentation however I find this topic to be really one thing which I think I might
    never understand. It seems too complex and very vast for
    me. I'm looking forward in your next put up, I will try to get the hold of it!

    Look into my web blog: free chat

    ReplyDelete